राधाकृष्ण | कृष्ण वाणी – 120

1200

राधाकृष्ण | कृष्ण वाणी

“परीक्षा” एक ऐसी व्यवस्था जिससे मुझे, आपको, सबको कहीं ना कहीं दो-चार होना ही पड़ता है। स्मरण कीजिये अपना “बालपन” आप परीक्षा देने बैठे है।

अब कुछ बालक ऐसे होते है जो वर्ष भर परिश्रम करते है, पढ़ते है, मन से परीक्षा देते है। कुछ बालक ऐसे होते है जो अपने आस-पास बैठे बालकों की नकल करते है और परीक्षा में उत्तीर्ण भी हो जाते है। बुरा लगता है ये सोचकर कि कोई बिना किसी परिश्रम के परीक्षा में उत्तीर्ण कैसे हो सकता है ?

किन्तु स्मरण रखियेगा जो नकल करते है वो परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते है, सफल नहीं, क्योंकि वो नकल करते है। बिना प्रश्न को समझे, बिना उत्तर का तरीका निकाले।


Radhakrishna-krishnavani

यही हमारे साथ भी होता है, हम हमारे जीवन में दूसरों को देखते है, उनकी नकल करते है, उनकी भांति बनने का प्रयास करते है। किन्तु ना हमारे जीवन में सफलता आती है, ना आनंद आता है, क्यों?

क्योंकि हम एक विशेष बात भूल जाते है कि प्रत्येक मनुष्य का व्यक्तित्व भिन्न होता है। आप दूसरों की नकल करके अपना जीवन व्यतीत कर सकते है।

किन्तु यदि अपने जीवन में सफलता लानी है, यदि अपने जीवन में आनंद लाना है तो स्मरण रखिये स्वयं के प्रश्नों का उत्तर, जीवन में स्वयं को ही खोजना होता है। राधे-राधे!

Tv Serial: Radha Krishn
Starring: Sumedh Mudgalkar, Mallika Singh
Broadcast: Star Bharat, Hotstar
Creator: Siddharth Kumar Tewary
Production Companies: Swastik Pictures
Original Release Date: 1 October 2018

Krishna vani – Krishna Hindi vani – Radha Krishna serial 
Krishna Vani Dialogue Quote from Radha Krishn Serial telecast on Star Bharat TV, Radha Krishn serial telecast time 9 pm.Radha krishna Tv Serial Krishna Vani

All Song from Serial – Radhakrisha 

The Radha Krishna love story is eternal and sublime. It is symbolic of the divine union between the Jivatma and Paramatma – the individual self and the universal self. The Bhagavata story of Krishna, the cowherd romancing Radha, the gopi is an incomparably superb mythology and a legend conquering times. Millions of people across generations are mesmerized by the Radhakrishna love story.