क्या मानव सेवा ही प्रभु सेवा है? | Hindi Moral Story

243
मानव सेवा ही प्रभु सेवा

मानव सेवा ही प्रभु सेवा : दोस्तों यह कहानी भगवन को क्या भेट चढ़ाये और किस भेट से भगवान् प्रसन्न होते हे उस बारेमे हे हर जीव में परमात्मा का वास होता है इसीलिए जीव मात्र की सेवा करने से ही प्रभु की प्राप्ति का द्वार खुलता है कहानी कुछ ऐसी हे की…..

कहानी :क्या मानव सेवा ही प्रभु सेवा है?
शैली :आध्यात्मिक कहानी
सूत्र :पुराण
मूल भाषा :हिंदी
कहानी से सीख :जीव मात्र की सेवा करने से ही प्रभु की प्राप्ति का द्वार खुलता है

क्या मानव सेवा ही प्रभु सेवा है? – Hindi Moral Story

एक नगर में एक सेठ रहता था जिसके पास एक व्यक्ति काम करता था जो भगवान का बहुत बड़ा भक्त था वह सदा भगवान के भजन कीर्तन सत्संग आदि का लाभ लेता रहता था । सेठ उस व्यक्ति पर बहुत विश्वास करता था जो भी जरुरी काम हो वह सेठ हमेशा उसी व्यक्ति से कहता था

एक दिन उस व्यक्ति ने सेठ से सोमनाथ यात्रा करने के लिए कुछ दिन की छुट्टी मांगी | सेठजी ने उसे छुट्टी देते हुए कहा भाई मैं तो हमेशा अपने व्यापार के काम में व्यस्त रहता हूं जिसके कारण कभी तीर्थ यात्रा का लाभ नहीं ले पाता।

सेठ ने उस व्यक्ति से कहा तुम जा ही रहे हो तो यह लो 10 मुद्रा मेरी ओर से श्री सोमनाथ प्रभु के चरणों में समर्पित कर देना । भक्त सेठ से 10 मुद्रा लेकर सोमनाथ यात्रा पर निकल गया !!कई दिन की पैदल यात्रा करने के बाद वह श्री सोमनाथ पहुंच ही गया !

मंदिर की ओर प्रस्थान करते समय उसने रास्ते में देखा कि कुछ बच्चे भोजन के लिए तरस रहे थे और भोलेनाथ का नाम लेकर भिक्षा मांग रहे थे । वह बच्चे काफी दुखी लग रहे थे | सभी की आंखों से अश्रु धारा बह रही थी । यह देखकर उस भक्त के मन में दया आ गयी

मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है – Spiritual Moral Story in Hindi

उस व्यक्ति ने सोचा क्यों ना सेठ के सौ मुद्रा से इन बच्चो को भोजन करा दूँ। और उसने वैसा ही किया उन सभी बच्चो को उन सौ मुद्रा में से भोजन की व्यवस्था कर दी। सभी बच्चे को भोजन कराने में उसे कुल 8 मुद्राए खर्च करने पड़े । उसके पास केवल अब दो मुद्राए बच गए थी उसने सोचा चलो अच्छा हुआ दो मुद्रा सोमनाथ के चरणों में सेठजी के नाम से चढ़ा दूंगा

जब सेठजी पूछेंगे तो मैं कहूंगा वह मुद्राए चढ़ा दी । उस व्यक्ति ने सोचा की यह झूठ भी नहीं होगा और काम भी हो जाएगा । उस भक्त ने सोमनाथ जी के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश किया श्री सोमनाथ जी के दर्शन करते हुए भोलेनाथ को अपने हृदय में विराजमान कराया । और अंत में उसने सेठजी की वह बची हुए दो मुद्राए भी सोमनाथ महादेव के चरणो में चढ़ा दी । और बोला यह दो मुद्राए सेठजी ने भेजी हैं ।

सदभाग्य से उसी रात सेठजी के स्वप्न में भगवान् शिव आए और आशीर्वाद देते हुए बोले सेठजी तुम्हारी 8 मुद्राए मुझे मिल गए हे यह कहकर भगवान् शिव अंतर्ध्यान हो गए । सेठजी अचानक स्वप्न से जाग गई और सोचने लगा मेरा नौकर तौ बड़ा ईमानदार है, पर अचानक उसे क्या जरुरत पड़ गई की उसने दो मुद्राए भगवान को कम चढ़ाए? उसने दो मुद्रा का क्या किया होगा ?

अब काफी दिन बीतने के बाद भक्त वापस आया और सेठ के पास पहुंचा। सेठ ने कहा कि मेरे पैसे भगवान् शिव को चढ़ा दिए थै ? भक्त बोला हां मैंने पैसे चढ़ा दिए ।

सेठ ने कहा पर तुमने 8 मुद्राए क्यों चढ़ाए दो मुद्राए किस काम में प्रयोग की । तब भक्त ने सारी बात बताई की उसने 8 मुद्राए से भूखे बच्चो को भोजन करा दिया था । और भगवान् शिव को केवल दो मुधरै ही चढ़ाई थी । सेठ सारी बात समझ गया और भक्त के चरणों में गिर पड़ा और बोला आप धन्य हो आपकी वजह से मुझे भगवान् शिव के दर्शन हो गए !!

सत्य तो यह हे की भगवान को आपके धन की कोई आवश्यकता नहीं है । भगवान को वह 8 मुद्राए स्वीकार है जो जीव मात्र की सेवा में खर्च किए गए

दोस्तों जीव मात्र की सेवा करने से ही प्रभु की प्राप्ति का द्वार खुलता है। क्योंकि हर जीव में परमात्मा का वास होता है

प्रेरक कहानी वीडियो – मानव सेवा ही प्रभु सेवा है | Spiritual Story in Hindi

अंतिम बात :

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “क्या मानव सेवा ही प्रभु सेवा है” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | हमने  पूरी कोशिष की हे आपको सही जानकारी मिल सके| आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | 

हमे उम्मीद हे की आपको Hindi Moral Story वाला यह आर्टिक्ल पसंद आया होगा | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ! 🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here