Independence Day Shayari : स्‍वतंत्रता दिवस की खास अंदाज में

978
Independence Day Shayari

Happy Independence Day in this post we will share Independence Day Shayari.Independence Day 2023 Quotes: 15 अगस्त पर आपके दोस्तों में आजादी का उत्साह भर देंगे ये बेस्ट कोट्स और मैसेज

इन शानदार Quotes से सभी को दे Independence Day की बधाई

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Independence Day Shayari in Hindi 2023

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी (लाल चन्द फलक) सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाज़ू-ए-कातिल में है वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमां हम अभी से क्यूं बताएं क्या हमारे दिल में है (बिस्मिल अजीमाबादी)
 
तन की सर-जमीं से इश्क ओ उल्फत हम भी रखते हैं
खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं
ज़रूरत हो तो मर मिटने की हिम्मत हम भी रखते हैं
ये जुरअत ये शुजाअत ये बसालत हम भी रखते हैं
(जोश मलसियानी)
कहां हैं आज वो शम-ए-वतन के परवाने
बने हैं आज हक़ीक़त उन्हीं के अफ्साने
(सिराज लखनवी)
वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे हम इस जमीं को एक रोज आसमां बनाएंगे (जाफर मलीहाबादी) 
 
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है (अफसर मेरठी)
 

स्वतंत्रता दिवस शायरी

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे आपकी शान है सर ऊंचा रखना इसका जब तक आपमें जान है सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है। हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
ना सिर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी जो अपने दप पे जिये सच में जिन्दगी है वही एक सच्चे भारतीय की तरह जियो. जय हिंद।।
 
तैरना है तो समुन्दर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है. बंदे मातरम।।

Happy Independence Day in Hindi

 
भारत की पहंचान हो तुम जम्मू की जान हो तुम सरहद का अरमान हो तुम दिल्ली का दिल हो तुम और भारत का नाम हो तुम Happy Independence Day
 
ये बात हवाओं को बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
 
सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है जहां जाति भाषा से बढ़ कर देश-प्रेम की धारा है निश्चल, पवन, प्रेम पूर्ण वो भारत देश हमारा है स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं