आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने आईपीएल के मैदान पर उतरने से पहले अपनी टीम का एंथम सॉन्ग लॉन्च किया है आवा दे जय जय गरवी गुजरात । फ्रेंचाइजी ने अपना थीम सॉन्ग यूट्यूब पर शेयर करके लॉन्च किया है। एंथम सॉन्ग में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया शामिल हैं।
आवा दे गुजरात टाइटंस एंथम सॉन्ग lyrics
आवा दे
हो हो ….
दीपे अरुणु प्रभात
जय जय गरवी गुजरात
हो हो ….
आव्वा दे आव्वा दे आव्वा दे
हो हो ….
गुजरात टाइटंस
आये मैदान पे
शेरो सा लेके रुतबा
होवे होवे
जो बका मोज़े दरिया
आव्वा दे
जो बका मोज़े दरिया
आव्वा दे
जो बका मोज़े दरिया
दिलो में थानकर
जोश की मानकर
आँधियो के कान में चिल्ला चल
आव्वा दे
दुश्मनो का रोर
मैच का शोर
आव्वा दे आव्वा दे
आव्वा दे आव्वा दे
जो बका मोज़े दरिया
आव्वा दे आव्वा दे
जो बका मोज़े दरिया
“चलो, सब कहते हैं – आवा दे, आवा दे! एंथम पे चलना चाहिए, #TitansFAM!”
आदित्य गढ़वी ने कहा, जब मुझे गुजरात टाइटन्स के लिए यह गान गाना था, तो मुझे पता था कि मुझे इसके माध्यम से गुजरात की ऊर्जा, चरित्र और पहचान को बताना होगा. मैंने एक धुन चुनी जो राज्य की संस्कृति को दर्शाती हो. मुझे बहुत खुशी है कि गुजरात टाइटंस में सभी ने इसे पसंद किया है
IPL 2022: गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) फुल स्क्वाड: कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन, रहमानुल्लाह गुरबाज