Shiv Aradhana Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja Lyrics | मन मेरा मंदिर

14
Shiv Aradhana Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja Lyrics

ॐ  नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर शिव है जीवन
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है
ॐ नमः शिवाय नमो
ॐ नमः शिवाय नमो
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा |
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा |
पार्वती जब सीता बन कर जय श्री राम के सम्मुख आई |
राम उनको माता कहकर शिव शंकर की महिमा गयी
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
तेरी जटा से निकली गंगा और गंगा ने भीष्म दिया है |
तेरे भक्तों की शक्ति ने सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवोँ ने पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
ॐ नमः शिवाय नमो
ॐ नमः शिवाय नमो। |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here