Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman | गरुड़ को हो गया रे अभिमान

1473
Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman

Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman lyrics in Hindi from The Ramanand Sagar’s television show Ramayan that was the first broadcast in 1987 on DD National TV.Ramayan Song Lyrics in Hindi and English from the TV show Ramayan (1987), sung by Ravindra Jain Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman song music created by Ravindra Jain.

Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman song Info:

धारावाहिक :रामायण रामानंद सागर कृत
संगीत : रवींद्र जैन
स्वर :सतीश डेरा और देविका पंडित
निर्देशक :रामानंद सागर
शैली :पौराणिक कथा
मूल प्रसारण :२५ जनवरी १९८७ – ३१ जुलाई १९८ 
मूल चैनल :दूरदर्शन
छायांकन :अजित नाइक
निर्माता :रामानंद सागर, आनंद सागर, मोती सागर
संपादक :सुभाष सहगल
मूल भाषा :हिंदी

Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman Lyrics ramayan – गरुड़ को हो गया रे अभिमान

जब श्री राम और लक्ष्मण को मेघनाथ को नाग पाश में बांध दिया था तब गरुड़ राज ने आकर उन्हें नागपश से मुक्त किया था। गरुड़ को इस्स बात से घमंड हो जाता है की उसने श्री राम जो की विष्णु भगवान के अवतार हैं उन्हें गरुड़ की सहायता की ज़रूरत पड़ती है तो वो इस्स बात से घमंड में चूर हो जाता है।

धर्मं चर सत्यं वद

गरुड़ को हो गया रे अभिमान
गरुड़ को हो गया रे अभिमान,
गरुड़ को हो गया रे अभिमान,
नारायण की माया व्यापी,
प्रभु की विधि पहचान,
गरुड़ को हो गया रे अभिमान,
गरुड़ को हो गया रे अभिमान।

सुन नारद के वचन उदारा,
शिव पे ही गया भ्रम का मारा,
शिव बैरागी शिव महात्यागी,
भोलेनाथ भगत अनुरागी,
सब जीवों के सब दुःख हरते,
शिव करते कल्याण,
गरुड़ को हो गया रे अभिमान,
गरुड़ को हो गया रे अभिमान।।….(3)

गरुड़ को हो गया रे अभिमान – Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman Lyrics Ramayan

Dharman Char Satyan Vad

Garud Ko Ho Gaya Re Abhimaan…(3)

Naaraayan Kee Maaya Vistrt,
Prabhu Kee Vidhi Pahachaan,
Garud Ko Ho Gaya Re Abhimaan,
Garud Ko Ho Gaya Re Abhimaan.

Sun Naarad Ke Vachan Udaara,
Shiv Pe Hee Gaya Bhram Ka Maara,
Shiv Bairaagee Shiv Mahaatyaagee,
Bholenaath Bhagat Anuraagee,
Sab Kuchh Ke Sab Duhkh Harate,
Shiv Karate Kalyaan,
Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman,
Garud Ko Ho Gaya Re Abhimaan..3

गरुड़ को हो गया रे अभिमान लिरिक्स | Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman Lyrics in Hindi

रामायण में गरुड़ को अभिमान हो गया था। क्योकि आपने लंका काण्ड देखा होगा उसमें जब मेघनाथ और युद्ध कर रहे थें। तो मेघनाथ ने राम और लक्ष्मण को नाग पास में बांध दिया था, तब गरुड़ ने आ कर नाग पास से प्रभु राम और लक्ष्मण को मुक्त किया । इसी कार्य के कारण गरुड़ को अभिमान हो गया। गरुड़ को पता नही था कि प्रभु श्रीराम विष्णु भगवान के अवतार हैं। वह उन्हें एक आम आदमी मानते थे ।

गरुड़ को हो गया अभिमान लिरिक्स

  • Serial: Ramayan by Ramanand Sagar
  • Music: Ravindra Jain
  • Vocals: Satish Dera and Devika Pandit
  • Director Ramanand Sagar
  • Original broadcast: 25 January 1987 – 31 July 1987
  • Original Channel: Doordarshan
  • Cinematography: Ajit Naik
  • Producer: Ramanand Sagar, Anand Sagar, Moti Sagar
  • Editor: Subhash Sehgal
  • Original Language: Hindi

अंतिम बात :

इस गाने को भारत देश में बहुत ही ज्यादा सुना गया। आज भी लोग रामायण के सारे गाने को बहुत पसंद करते है। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोसिस की है आपको इस आर्टिक्ल से सही जानकारी मिले सके हमे उम्मीद हे कि श्रीराम भक्तो को रामायण का गरुड़ को हो गया रे अभिमान लिरिक्स पसंद आया होगा

दोस्त! अगर आपको Garud Ko Ho Gaya Re Abhiman lyrics वाला यह आर्टिकल पसंद है तो कृपया इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया जैसे कि Facebook,Whatsapp, twitter इत्यादि पर शेयर करना न भूलें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए गाने के बोल लाने के लिए प्रेरित करता है

अगर आप अपने किसी पसंदीदा गाने के बोल चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बेझिझक बताएं हम आपकी ख्वाइस पूरी करने की कोशिष करेंगे धन्यवाद!
🙏 जय श्रीराम 🙏