श्री लक्ष्मी माताजी की आरती | Maa Lakshmi Aarti

28
Maa Lakshmi Aarti
दोस्तों क्या आप श्री लक्ष्मी माताजी की आरती का पोस्ट ढूंढ रहे हो तो आपसे अनुरोध है की कुछ समय दे कर पुरे लेख को अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

श्री लक्ष्मी माताजीकी आरती – Maa Lakshmi Aarti

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निस दिन सेवत, मैयाजीको निस दिन सेवत
हर विष्णु विधाता .
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
उमा रमा ब्रह्माणी, तुमही जग माता
मैया तुम ही जग माता .
सूर्य चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
दुर्गा रूप निरंजनि, सुख संपति दाता
मैया सुख संपति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
तुम पाताल निवासिनि, तुमही शुभ दाता
मैया तुमही शुभ दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशिनि, भव निधिकी दाता
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
जिस घर में तुम रहती, सब सदगुण आता
मैया सब सदगुण आता
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
तुम बिन यज्ञ न होवे, वस्त्र न कोई पाता
मैया वस्त्र न कोई पाता
खान पानका वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता
मैया क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता ||
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
मैया जो कोई नर गाता
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता ||

निष्कर्ष :
दोस्तो अगर आपको “श्री लक्ष्मी माताजी की आरती” लिरिक्स वाला यह आर्टिकल पसंद है तो कृपया इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए गाने के बोल लाने के लिए प्रेरित करता है

हमें उम्मीद है की भक्तो को यह लिरिक्स वाला आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा।

अगर आप अपने किसी पसंदीदा गाने के बोल चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बेझिझक बताएं हम आपकी ख्वाइस पूरी करने की कोशिष करेंगे धन्यवाद!🙏 जय श्री राम 🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here